बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली।
बैठक में एसएसपी रामकृष्ण साहू ने सायबर प्रहरी अभियान और त्रिनयन एप के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऽसशक्त एपऽ के माध्यम से वाहनों की चेकिंग कार्यवाही को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, स्मार्ट और हाईटेक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया एसएसपीने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को मीटिंग में संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, चोरी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और काबिंग गश्त करने के निर्देश दिए गए। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिउ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डीएसपी, राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू, स्टेनो, अजय कुमार देवांगन, प्रवीण लोहले, मयंक मिश्रा, चंद्रदेव वर्मा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रोशन लाल टोन्ड्रे, उप निरीक्षक अलील चंद, भुनेश्वर यादव, राजकुमार साहू, राकेश साहू, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, जितेन्द्र कश्यप, रघुवीर सिंह, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी शाखा से प्रधान आरक्षक ऐश्वर्या सिंह, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, भागवत सिंह, नरेन्द्र ठाकुर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।