बेमेतरा

शिक्षकों की अनुपस्थिति व गंदगी पर जताई नाराजगी, सफाई के निर्देश
13-Sep-2025 4:31 PM
शिक्षकों की अनुपस्थिति व गंदगी पर जताई नाराजगी, सफाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 सितंबर। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जीआर चतुर्वेदी ने गुरुवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस नवागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित 23 शिक्षक-शिक्षिकाएं, एक शिक्षक अनुपस्थित और एक शिक्षक अवकाश पर रहे। प्रार्थना बच्चों के साथ बैंड बाजे के साथ बढिय़ा लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर की साफ -सफाई ठीक से नहीं हो पाई थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल की प्रतिदिन साफ -सफाई जरूरी है। चतुर्वेदी ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अध्यापन कार्य के लिए पूर्व से तैयारी करके आए। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षक दैनिंदनी का प्रतिदिन संधारण करना सुनिश्चित करें और प्राचार्य से हस्ताक्षर करावे।

डीईओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि समय पर विद्यालय आवे और पूरे समय तक विद्यालय में रहे। कोई भी कालखंड खाली न रहें। बोर्ड की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 90 प्लस आए, ऐसा लक्ष्य बनाकर चले। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि सभी अपना अवकाश का आवेदन पोर्टल में ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकृत करावे।

 निरीक्षण के समय साथ में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हितेंद्र बंजारे भी थे।


अन्य पोस्ट