बेमेतरा

बेमेतरा, 13 सितंबर। ग्राम तरपोगी में 32 साल के युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मारो चौकी क्षेत्र के दोहत्रा वार्ड में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामलों में नांदघाट थाना में मर्ग कायम करने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ किया है।
पुलिस सें मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को नांदघाट थाना के ग्रामा तरपोगी में युवक तुलाराम पिता मुंशी राम निषाद ने अपने घर के कमरें में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया । बताया गया कि युवक 10 सिंतबर की रात खाना खाने के बाद सोने के लिए गया था पर 11 सिंतबर की सुबह नहीं उठने पर लोगों ने घर के अंदर झांक कर देखा। युवक फांसी पर लटक रहा था । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। पंचनामा करने के बाद शव को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया।
पुलिस ने मंगलूराम निषाद की सूचना पर मर्ग कायम किया है।