बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 सितंबर। बेरला-सांकरा मुख्य मार्ग पर शराब से भरी बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की कार पलट गई। ड्राइवर भी नशे में था। लगभग 12 पेटी शराब फूट गई व 4 पेटी को जब्त किया गया। इस मामले में बेरला पुलिस के द्वारा दो लोगों के खिलाफ 35 (2) के तहत कार्रवाई की गई।
बिना नंबर प्लेट की कार से सुबह 11 बजे तक अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। शराब तस्करों के गुर्गे इतने नशे में थे कि सांकरा मोड़ पर गाड़ी को पलटा दिया। शराब की गाड़ी के पलटने के बाद लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद कार्रवाई कीगई। गाड़ी में पूरी तरह से शराब से भरी थी। गाड़ी पलटने के बाद बेरला पुलिस के द्वारा अनिल पारधी, हरीशचंन्द पारधी दोनों निवासी ग्राम बोरसी पर कार्रवाई की गई।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बेरला शराब भठ्ठी से ही शराब कोचियों को सप्लाई की जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी पलकनाथ को मामले की जानकारी के लिये फोन लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया।
मामले में मुख्य तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि डूमर क्षेत्र का बड़ा तस्कर है व लगातार क्षेत्र में सक्रिय है।
एक आरक्षक की मिलीभगत
की चर्चा
पूरे मामले मे बेरला थाने के एक आरक्षक की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। तस्करो के साथ मिलीभगत कर गाडिय़ों को निकालने की चर्चा है। मामले मे बेरला एसडीओपी विनय साहू का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी।
अपराध चरम पर - छाबड़ा
मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा का कहना है -मुख्य मार्ग पर दिन दहाड़े गाड़ी का पलटना संदेह को जन्म देता है। पूरे जिले में अपराध चरम पर है। मुख्य सरगना को छोड़ प्यादो पर कार्रवाई की जा रही है। शराब कहां की थी, कहां जा रही है, पता करना किसका काम है।