बेमेतरा

कलेक्टर के ज्ञापन नहीं लेने से नाराज गौ-सेवकों ने एनएच पर किया चक्काजाम
12-Sep-2025 3:39 PM
कलेक्टर के ज्ञापन नहीं लेने से नाराज गौ-सेवकों ने एनएच पर किया चक्काजाम

गौ माता को राज्य व राष्ट्र माता घोषित करने की मांग, निकाली पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 सितंबर। गौ माता के संरक्षण व गौ माता को राज्य एवं राष्ट्र माता घोषित किए जाने की मांग को लेकर शहर के सिंघौरी वार्ड मां शीतला मंदिर से पदयात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आसपास के जिले से सैकड़ों गौ सेवक शामिल हुए। पैदल यात्रा शहर भ्रमण करते हुए करीब तीन किलोमीटर दूर बेमेतरा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां ज्ञापन सौंपने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित रही।

 गौ सेवकों के अनुसार कलेक्टर से ज्ञापन सौंपने का समय मांगने के बावजूद कलेक्टर अपने कार्यस्थल पर नहीं मिले। मुलाकात के लिए कलेक्टर को फोन लगाया गया उन्होंने अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए रायपुर में होने की बात कही। जब गौ सेवकों ने उनसे मौजूदा स्थान की लाइव लोकेशन देने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। कुछ देर बाद फिर से दोबारा कॉल करने पर उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की बात कह कर घर में होना बताया। रात 9.10 बजे कलेक्टर ने गौ सेवकों से ज्ञापन लिया। इसके पश्चात गौसेवकों ने चक्काजाम समाप्त किया।

करीब 4 घंटे के चक्काजाम जाम में गौ सेवक मांगों को नहीं मानने को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। इसका नेतृत्व प्रदेश गौसेवक के पदाधिकारी एवं दंडी स्वामी व हिंदू संगठन कर रहे थे। यहां जिलेभर से आए सैकड़ो गौ सेवक कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर अड़ गए।

शिवगंगा आश्रम सल्धा के दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद स्वामी ने कहा कि हम कलेक्टर को शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपने आए हुए थे मगर कलेक्टर को हमारा शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपना अच्छा नहीं लगा इसीलिए उन्होंने पहले अपनी मां की तबीयत खराब होने के करण रायपुर होना बताया तब हमने उनसे आग्रह करते हुए उनका लाइव लोकेशन मांगा फिर उन्होंने कहा कि नहीं मैं अभी घर में हूं मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इस प्रकार से कलेक्टर हमसे ज्ञापन नहीं लेना चाहते तो मजबूरन हमें भी सडक़ पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ रहा है और जब तक कलेक्टर या फिर प्रदेश के मुयमंत्री, गृहमंत्री, प्रभारी मंत्री में से कोई यहां आकर ज्ञापन नहीं लेते तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे।

 

सनातन धर्म की प्राण व हिंदुओं की आस्था है गौमाता-ओमप्रकाश

छत्तीसगढ़ गौसेवक के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म की प्राण हिंदुओं की आस्था एवं भगवान तुल्य गौ माता हमारे पूरे भारतवर्ष में गौ को माता मानते हैं एवं पौराणिक काल से गौ को माता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा संरक्षण नहीं होने से आज लाखों गौवंश बेधडक़ काटे एवं मारे जा रहे हैं। सनातन हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा वर्षों से गौ को राष्ट्रमाता के रूप में घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन कुछ विधर्मियों के द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।

गौ सेवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग कर दिया बाधित

ज्ञापन लेने कलेक्टर के नहीं आने से गौ सेवक आक्रोशित हो उठे और कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने की बात को लेकर गौ सेवकों ने रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। यहां रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, कबीरधाम समेत अन्य जिलों के गौ सेवक प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। प्रदर्शन में मुय रूप से छत्तीसगढ़ गौ सेवक संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, रायपुर गौसेवक आदेश सोनी, ब्राह्मण समाज बेमेतरा जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, लेखमणि पाण्डेय, रामराज शास्त्री, रोमन पाण्डेय, हरीश चौहान, धीरज साहू, ध्वज शर्मा, शुभम सोनी, कुश कश्यप, लक्ष्मण साहू, सोनपाल वर्मा, फागू सिन्हा सहित सैकड़ो गौ सेवक शामिल थे।

 पूरे प्रदेश में आंदोलन जारी रहेगा

गौसेवक आदेश सोनी ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं देंगे और यहा आकर ज्ञापन नहीं लेते है तो हम गौसेवक यही बैठे रहेंगे और जरुरत पडऩे पर अपने प्राणों का भी त्याग कर देंगे। जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरी नहीं कर देता और गौ माता को राज्य एवं राष्ट्र माता का दर्जा नहीं प्रदान कर देती हम पूरे प्रदेश मे ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट