बेमेतरा

पूर्व विधायक ने कार्रवाई की मांग की
बेमेतरा, 8 सितंबर। नवागढ़ कम्पोजिट मदिरा दुकान में रविवार को राज्य स्तरीय उडऩ दस्ता टीम ने दबिश दी और मौके से सात पेटी देशी प्लेन 336 पाव शराब की जांच की। मानक के विपरीत पाए जाने पर दुकान के सभी नौ कर्मचारी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विभाग जांच कर रही है। नवागढ़ में मिलावटी शराब की खेप आबकारी विभाग द्वारा पकड़े जाने पर पूर्व विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाना चिंताजनक है। राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से जिला आबकारी अधिकारी एवं उप निरीक्षक को निलंबित करे।
जिन कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है उनकी कॉल डिटेल खंगाली जाए।
बंजारे ने कहा कि यह खेल कब से हो रहा था, मिलावट के बदले जो शराब तैयार की जाती थी वह किस जगह खपाई जा रही थी, कितने लोग इसमें शामिल थे सार्वजनिक होना चाहिए। चखना के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है लोग देख रहे हैं। नवागढ़ एवं मारो चखना में किस शर्त का पालन हो रहा है, क्या सुविधा है आबकारी विभाग के अलावा सभी को पता है। नवागढ़ में सवा शेरा में मिलावट का हिस्सा कितने लोगों को मिलता था, जनता जानना चाहती है।