बेमेतरा

बेमेतरा, 8 सितंबर। पुलिस कार्यालय के मीटिंग हॉल में जिले के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों एवं समंस-वारंट संधारणकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीसीटीएनएस योजनांतर्गत एमएलसी व पीएम रिपोर्ट को ऑनलाइन माध्यम से संबंधित जिला व ब्लॉक अस्पतालों में भेजे जाने तथा एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा विकसित ई-समंस पोर्टल के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ई-समंस एप्लिकेशन के माध्यम से न्यायालयों से प्राप्त समंस की पारंपरिक ऑफलाइन तामीली प्रक्रिया को अब डिजिटल रूप से ऑनलाइन संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आरक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एमएलसी/पीएम रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया एवं ई-समंस की तामीली संबंधी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। एसएसपी ने आगे कहा कि नवीन कानून में डिजिटल माध्यम से समंस तामिल कराने का प्रावधान किया गया है। ई-समंस प्रणाली डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है और इसके संचालन की सफलता सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी होगी। कार्यशाला के दौरान सीसीटीएनएस ऑपरेटरों एवं समंस-वारंट संधारणकर्ता आरक्षकों को तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा अब समंस-वारंट सीधे न्यायालय से पुलिस थानों तक ऑनलाइन प्राप्त होंगे। संबंधित व्यक्ति को समंस तामिल करने के बाद उसकी फोटो ई-समंस एप में अपलोड की जाएगी, जिससे जानकारी सीधे न्यायालय के पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी। इस नई व्यवस्था से समंस तामीली की प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित होगी। पहले इस प्रक्रिया में कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब हर स्तर पर जानकारी रियल टाइम ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में गति आएगी।