बेमेतरा

प्रधान पाठिका ने स्वयं के रुपए से स्कूल में बनाया प्रसाधन कक्ष, मिला सम्मान
08-Sep-2025 3:53 PM
प्रधान पाठिका ने स्वयं के रुपए से स्कूल में बनाया प्रसाधन कक्ष, मिला सम्मान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला अकोला की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए साजा विधायक ईश्वर साहू तथा सरपंच देवकुमारी देवेंद्र वैष्णव ने सम्मानित किया।

 उल्लेखनीय है कि प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा 75 फीसदी अस्थि बाधित दिव्यांग है। लेकिन उनका काम बच्चों के साथ 100 फीसदी है। कभी भी अपनी कमजोरी को बच्चों के बीच बाधा नहीं बनने दी।

17 वर्ष तक सैगोना में सहायक शिक्षक के पद पर कार्य की और वर्ष 2024 से शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। 2024 में शिक्षिका राज्य पाल के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुई है। अभी अकोला स्कूल में उन्होंने स्वयं से 40 हजार रुपये खर्च कर प्रसाधन कक्ष बनवाई है।

इस अवसर पर उपसरपंच जितेंद्र वर्मा, सचिव, श्रवण कुमार साहू, रोजगार सहायक टहल साहू, पंचगण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जगाधर साहू, गणेश उत्सव समिति के सदस्य डाकवर ठाकुर, किशन साहू, दीपक साहू, राकेश साहू, उगेश साहू, अमन साहू, सीताराम यादव, छबीलाल निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट