बेमेतरा

अगले बरस तू जल्दी के जयकारे के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन
07-Sep-2025 6:53 PM
अगले बरस तू जल्दी के जयकारे के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 सितंबर। अनंत चुर्तदशी पर घर व पंडालों में विराजित भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन के बाद सिंहासन हिलाकर विसर्जित किया गया। हवन पूजन के बाद अनेक प्रतिमा जिला मुख्यालय के तालाब एवं शिवनाथ नदी में विसर्जित किया गया। रविवार को भी प्रतिमा विसर्जन किया गया। शनिवार को विसर्जन यात्रा के दौरान शिवनाथ नदी में अमोरा एवं बावनलाख घाट पर बेमेतरा, बेरला एवं होमगार्ड की टीम बोट व अन्य संसाधन के साथ तैनात रही।

अनंत चर्तुदशी पर शनिवार को घर एवं गणेशोत्सव पंडालों में विधि विधानपूर्वक हवन पूजन पंडितों ने संपन्न कराया। नगर के अनेक समितियों के द्वारा शनिवार को ही विसर्जन यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली, जिसे नगर के गली चौक-चौराहो से होते हुए नेशनल हाईवे पहुंचकर अमोरा रवाना किया गया। छोटी व घरों में विराजित गणपति प्रतिका का नगर के तालाबों में विसर्जन किया गया।

बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ विसर्जित किया गया। नगर पालिका द्वारा बनाये गये अस्थाई विर्सजन कुंड व अमोरा घाट पर पुलिस टीम व बोट व अन्य जरूरी उपकरण कें साथ मौके पर मौजूद रही । मौके पर होमगार्ड के दस जवान मोटरबोट, लाईव जैकेट रस्सा, लाईट व अन्य बचाव समाग्री लेकर तैनात रही। वही रविवार को भी तैनात रहेंगे। नगर में नगर पालिका काम्पलेक्स, बस स्टैंड, किसान भवन गौठान, पिकरी मानपुर, गौटियापारा किसान भवन परिसर, बाजारपारा, सिघौरी, कोबिया, मोहभटठा समेत सभी पंडालों पर स्थापित प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से आचार्य ने हवन पूजन कराया।


अन्य पोस्ट