बेमेतरा

मवेशी तस्करी: फरार आरोपी कबीरधाम से बंदी
06-Sep-2025 4:00 PM
मवेशी तस्करी: फरार आरोपी  कबीरधाम से बंदी

बेमेतरा,  6 सितंबर। मवेशी तस्करी में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है, जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में 5 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, वहीं फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी से भरा वाहन को बीते दिनों देवरबीजा पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी को पकड़ा गया था। पूछताछ में एक आरोपी वाहन चालक को फरार होना बताया गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। पतासाजी के दौरान आरोपी छन्नू उर्फ राजकुमार घृतलहरे साकिन मौहा मढ़वा चौकी दामापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम निवासी को छापामार कार्रवाई में पकड़ा गया ।

 पकड़े गए आरोपी को गिरतार कर शुक्रवार को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। मवेशी तस्करी का प्रकरण प्रार्थी हरीश चैहान ने दर्ज कराया था।


अन्य पोस्ट