बेमेतरा

भाजपा का मकसद सध जाता है तो उन्हें किए वादों की कोई याद नहीं रहता-छाबड़ा
06-Sep-2025 3:57 PM
भाजपा का मकसद सध जाता है तो उन्हें किए वादों की कोई याद नहीं रहता-छाबड़ा

एनएचएम कर्मियों के हड़ताल को दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

बेमेतरा,  6 सितंबर।  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर हड़तालरत बेमेतरा जिले के कर्मचारियों के पंडाल में पहुंचकर उन्हें कांग्रेस की ओर से समर्थन व्यक्ति किया तथा उपस्थित हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता प्राप्त करने से पहले कर्मचारियों तथा आम नागरिकों से बड़ी-बड़ी बात करते हुए झूठी घोषणाएं करती है और जब भाजपा का मकसद सध जाता है तो उन्हें किए वादों की कोई याद नहीं रहती

आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बीस वर्षों से कार्यरत कर्मचारी है वह अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं  और अपनी उचित मांगों को लेकर इस हड़ताल में आए हैं ऐसे में भाजपा के द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा नहीं करना कहीं ना कहीं इन कर्मचारियों के साथ धोखा एवं छल कपट है।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने एनएचएम कर्मचारियों की मांग संविलियन एवं स्थाईकरण तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना एनएचएम कर्मचारियों का ग्रेड पे निर्धारण कर्मचारियों के कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता लंबित 27 फीसदी वेतन वृद्धि नियमित पदों पर सीटों का आरक्षण सहित अनुकंपा नियुक्ति तथा मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा एवं एनएचएम कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति सहित न्यूनतम 10 लाख तक का कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि इन कर्मचारियों की मांग को बिना किसी देर के राज्य सरकार को स्वीकार करना चाहिए तथा जो वायदे उन्होंने सत्ता प्राप्ति से पहले किए थे उसे पूरा करें।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है उन्हें जिस प्रकार के भी सहयोग की आवश्यकता हो यह बताएं। कांग्रेस जन आपकी सहायता में तत्पर है।

 इस अवसर पर सुमन गोस्वामी लुकेश वर्मा अवनीश राघव टी आर जनार्दन हरीश साहू शशि प्रभा गायकवाड जोगिंदर छाबड़ा मिथिलेश वर्मा शुभम गंधर्व दीपक दिनकर रश्मि मिश्रा मिनटा नामदेव प्रकाश ठाकुर वहीद रवानी चंद्र प्रकाश शीतलानी योगिता साहू प्रशांत तिवारी जनता साहू रूबी सलूजा रोमन वर्मा देवशरण गोसाई बलवंत साहू भीखम साहू खूबचंद चंद्राकर दिलेश्वर साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट