बेमेतरा

हर्षोल्लास से मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी
06-Sep-2025 3:50 PM
 हर्षोल्लास से मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

बेमेतरा, 6 सितंबर। हजरत पैगंबर साहब के 1500 वीं जन्म उत्सव पर जिला मुख्यालय सहित अंचल में मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई।

 नए पोशाक और सुबह मीठे पकवान के साथ एक दूसरे को गले लगाकर समाज के बुजुर्गों एवं युवाओं ने मुबारक बाद दी। इसके पश्चात जिला मुयालय में जुलूसे मोहमदिया का आयोजन हुआ। दोपहर 2.30 बजे बाजार पारा स्थित जामा मस्जिद बेमेतरा से यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करने निकला इसमें मुस्लिम समुदाय के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग शरीक हुए। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया और मिठाई तथा शरबत का वितरण हुआ।

यह जुलूस शहर के नयापारा, गश्ती चौक, सिग्नल चौक, परशुराम चौक, कचहरी चौक, भारत माता चौक व प्रताप चौक सहित विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंची। जामा मस्जिद के धर्मगुरु ने मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति में परचम कुशाई (इस्लामिक ध्वजारोहण) किया और हजरत पैगंबर साहब की शान में सलातो सलाम पढ़ा और देश, प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। इस दौरान इस जामा मस्जिद के पेश इमाम ने हजरत पैगंबर साहब के पैगाम और उनके शांति के दिए गए संदेश पर उपदेश देते हुए कहा कि हजरत पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया में इस्लाम का परचम शांति और भाईचारे के मोहब्बत से फैलाया है और हमे उन्हीं के बताएं अमन, शांति और भाईचारे के मार्ग पर चलते रहना है और शिद्दत के साथ अमल करते रहना चाहिए।

पैगंबर ए इस्लाम ,हजरत सल्लल्लाहुअलैहि वसल्लम के योमें पैदाइश जन्म उत्सव पर मुस्लिम समुदाय ने बाजार पारा स्थित सराय में लंगर एवं बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा आगामी 9 सितंबर रात रहमते ए आलम कॉन्फ्रेंस का जलसा होगा । जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु अमीने शरीयत हजरत मोहमद सलमान मियां सहित देश के नामी मुस्लिम कथा वाचक शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट