बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 सितंबर। ग्राम बोरिया में जय माँ शीतला गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन किया गया।
भगवान श्री गणेश की संध्या आरती में ग्रामीणों और समिति सदस्यों की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी विशेष रूप से शामिल हुईं और भगवान गणेश की आरती कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
संध्या आरती के इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से मनीष, मनस्वी, थानूराम, सूर्य, निखिल, सतीश, टीकम, समीर, लोकेश, जसवंत, राहुल, योगेश, संतोषी, मोना, मोहन, विशाल, रोशन, तुषार, दीपक, कुमेश और हरेंद्र सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन गाँव की एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं। समिति के सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।