बेमेतरा

रकम दोगुना का लालच देकर ठगी, एमपी से आरोपी बंदी
05-Sep-2025 2:56 PM
रकम दोगुना का लालच देकर ठगी, एमपी से आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 5 सितंबर। चार साल पहले बेमेतरा कोतवाली थाना में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।

 पुलिस से जानकारी के अनुसार तारकेश्वर शर्मा से मोहन वर्मा एवं संतोष साहू व अन्य ने रायल लाइफ मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट सर्विसेस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताकर तीन माह में रकम दुगुना करने का लालच देकर फोन पे के माध्यम से 2,21,000- रूपये एवं 197,000/- रूपये कुल 4,18,000 रूपये व अन्य 5 लोगो से कुल नगदी रकम 18,15,000 रूपये जमा करवा लिए। समय पूर्ण होने पर रकम वापसी पर घुमाने लगे। प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रकरण के विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपीगण मोहन वर्मा निवासी वार्ड नं 12 शीतला मंदिर बेमेतरा एवं संतोष साहू निवासी ग्राम भैंसा थाना व जिला बेमेतरा तथा धनेन्द्र गजभिये 32 साल निवासी बीजाटोला थाना परसवाड़ जिला बालाघाट मध्यप्रदेश को भी वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया गया था।  प्रकरण में फरार आरोपी प्रदीप सिंह भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर 3 सितंबर को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट