बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 सितंबर। नांदघाट पुलिस ने मोबाइल चोरी करने व इसे खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशादेही पर विभिन्न कंपनी के 6 मोबाईल कीमती करीब 57,000 रूपये को जब्त किया गया है। घर के पीछे दीवार तरफ से छत में चढक़र सीढ़ी से नीचे आकर घर अंदर घुसकर पलंग मे रखे मोबाइल कीमत 2000 -रूपये तथा भतीजा का मोबाइल कीमत करीबन 10,000 व-रूपये जुमला 12,000 -रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नाबालिग बालक से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त चोरी की मोबाईल को दीपक उर्फ रेशम निषाद के पास बिक्री करना एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न जगहों से 4 विभिन्न कंपनी की मोबाइल को चोरी करना और एक नाबालिग बालक को 3 मोबाईल बिक्री करना व 01 मोबाईल एक जगह गिरवी रखकर रकम खर्च करना बताया। उक्त प्रकरण में चोरी गये 6 मोबाईल कीमती करीबन 57,000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी दीपक उर्फ रेशम निषाद को न्यायिक रिमांड पर व दो नाबालिग बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।