बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 सितंबर। रकम दुगना करने के लिए निवेश कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बेमेतरा व बेरला खेल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेन्द्र साहू ने बेरला थाना में पीएसीएल कंपनी के संचालक सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, निर्मल सिंह भंगु, सुब्रत भट्टाचार्य, सिकन्दर सिंह ढिल्लन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रकम दुगुना करने एवं कंपनी में फायदा होगा, कहकर झांसे में डालकर कंपनी में पैसा जमा करवाकर धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर फरार हो गए।
विवेचना के दौरान प्रकरण में पूर्व में आरोपी डायरेक्टर सुखदेव सिंह, त्रिलोचन सिंह, निर्मल सिंह भंगु, गुरमीत सिंह, सुब्रत भट्टाचार्य, सिकन्दर सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं प्रकरण में फरार आरोपी नरेन्दर सिंह मेहता पंजाब को गिरफ्तार कर जे.एम.एफ.सी. न्यायालय रूपनगर पंजाब में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर बेमेतरा थाना लाया गया जिसे 2 सितंबर को बेरला थाना के अपराध में फॉर्मल गिरफ्तारी किया गया है। प्रकरण के अन्य डायरेक्टरों व आरोपियों की पता तलाश जारी है।