बेमेतरा

लापरवाही, पटवारी निलंबित
04-Sep-2025 3:54 PM
लापरवाही, पटवारी निलंबित

बेमेतरा,  4 सितंबर। साजा के पटवारी हल्का नंबर 9 के पटवारी टीकम सिंह देवांगन को निलंबित किया गया। निलंबन के दौरान पटवारी को एसडीएम कार्यालय साजा में अटैच किया गया है। इस आशय का आदेश साजा अनुविभागीय अधिकारी पिंकी मनहर ने जारी किया। बता दें कि गलत जानकारी देने पर साजा के पटवारी टीकम सिंह देवांगन के अनुसार पटवारी को एसडीएम साजा ने बीते 18 अगस्त किया गया था। पटवारी द्वारा प्रस्तुत जवाब को संतोषप्रद नहीं मानते सेवा व 6 के विपरीत होने पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने व सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान पटवारी को साजा एसडीएम कार्यालय में अटैच किया गया है।

आदेश के अनुसार पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


अन्य पोस्ट