बेमेतरा
टीन का शेड लगा भाजपा नेता का अंतिम संस्कार
04-Sep-2025 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 सितंबर। अंतिम संस्कार के लिए किसी गांव में पन्नी तो किसी गांव में अस्थाई टीन टप्पर लगाने लोग मजबूर हैं। मंगलवार को खंडसरा के निकट ग्राम चमारी से जो तस्वीर आई, यह बताने के लिए पर्याप्त है कि अब अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, कफन के साथ बरसात में पन्नी टीन भी जरूरी है।
चमारी निवासी भाजपा नेता फिरंता राम साहू का मंगलवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार के पूर्व बारिश होने लगी, इससे निपटने पहले पाइप एवं टीन की व्यवस्था लोगों ने की। इस गांव में कुछ साल पूर्व ऐसी ही जुगाड़ पद्धति में अंतिम संस्कार करते समय पाइप से सांप के कूदने से लोग भाग खड़े हुए थे।
ज्ञात हो कि ग्राम जेवरा एन एवं मनोधरपुर में पन्नी के सहारे अंतिम संस्कार किया गया था जिसे ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे