बेमेतरा

भेंडरवानी स्कूल में मायके की महक कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरवानी में ‘मायके की महक’ का आयोजन किया गया। प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के पूर्व छात्रों को विद्यालय से पुन: जोडऩा तथा उनमें अपने विद्यालय के प्रति अपनापन और लगाव को बढ़ाना, विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों को अभिभावकों तक पहुंचाना तथा सरकारी विद्यालयों में हो रहे सराहनीय कार्यों को समाज के सामने लाना।
विद्यार्थियों ने गीत, कविता और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शिक्षा का महत्व और ‘मायके’ की भावनाओं को मार्मिक ढंग से व्यक्त किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्रों का अनुभव साझा करना विशेष आकर्षण रहा। उन्होंने अपनी पढ़ाई की यादें ताज़ा करते हुए विद्यालय में मिले संस्कारों और शिक्षा का जीवन पर पड़े सकारात्मक प्रभाव को बताया। इससे वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली और उनके अंदर आत्मविश्वास जगा।
विद्यालय प्रमुख प्रधान पाठक अर्जुन वर्मा एवं सहायक शिक्षक सनत कुमार साहू ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कियह कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि एक सेतु है जो पुराने और नए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जोड़ता है। सरकारी विद्यालय सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास भी करते हैं।ऽ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, पूर्व छात्र एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय में हो रही प्रगति, गतिविधियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।