बेमेतरा

हड़ताली एनएचएम कर्मियों को 24 घंटे में काम पर लौटने का दिया नोटिस
04-Sep-2025 3:50 PM
हड़ताली एनएचएम कर्मियों को 24 घंटे में काम पर लौटने का दिया नोटिस

बेमेतरा, 4 सितंबर। जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व राज्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को 24 घंटे में काम में वापस आने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के बावजूद बुधवार को 17वें दिन भी कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। हालाकि नोटिस जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन के तहत बुधवार को 17वें दिन भी जय स्तंभ चौक पर बैठकर प्रदर्शन किया।

 नियमितीकरण, ग्रेड-पे और 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे। जिला अध्यक्ष पूरन दास को स्टेट कार्यालय से नोटिस जारी हुआ है। वहीं 323 कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी हुआ है। फिलहाल हड़ताल जारी है।


अन्य पोस्ट