बेमेतरा

पेंड्रीतराई समिति में तिरपाल खरीदी और खाद वितरण में भी बरती लापरवाही
04-Sep-2025 3:38 PM
पेंड्रीतराई समिति में तिरपाल खरीदी और खाद वितरण में भी बरती लापरवाही

 तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 सितंबर। जिले की सेवा सहकारी समितियों में नित नए कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  सैगोना और कन्हेरा में किए गए गबन का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है और पेंड्रीतराई सेवा सहकारी समिति में घोटाले का मामला सामने आ गया है, जहां कलेक्ट्रेट में जनदर्शन में प्रार्थी विक्की कुमार ने तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक दिनेश यादव व प्राधिकृत अधिकारी संतोष गोस्वामी के खिलाफ आर्थिक अनियमियता की शिकायत की है। कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।

खरीदी और खाद वितरण

में बरती लापरवाही

कलेक्ट्रेट में की गई शिकायत के अनुसार सेवा सरकारी समिति पेंड्रीतराई में धान खरीदी 2024-25 में 454.34 धान परिवहन की कमी बताई गई है। वहीं कृषक कोड में भौतिक रूप से धान नहीं लाने पर भी प्रभारी प्रबंधक द्वारा फर्जी रूप से इंट्री दर्ज की गई है। वहीं किसान ढेलू बराती ने समिति में ऋण सन 2014 का बताया है, जिसकी वसूली 3 मई 2025 को केश बुक क्रमांक 29 में 68 हजार मूल व ब्याज 2000 रुपए दर्शाए गए हैं। यह निवेश ऋण समिति प्रभारी द्वारा बैंक चालान के रूप में जमा किया गया है, जिसमें क्रय नियम का उल्लंघन किया है। तिलपाल खरीदी में क्रय नियम भंडार का पालन नहीं किया गया है। वहीं ग्राम नरी के किसान कौशल पिता भूखन को भूमि के विरुद्ध साख सीमा के लगभग दोगुना खाद का वितरण किया।

समिति के शेयर की

राशि से हुई छेड़छाड़

कलेक्टर को जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के अनुसार के अनुसार सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक दिनेश यादव ने कई वित्तीय अनियमितता की। 2 अगस्त 2024 को कृषक शेयर की 7 लाख 50 हजार की राशि समिति से निकालकर सेविंग में ट्रांसफर की गई और 5 अगस्त 2024 को भूसा के लिए भुगतान कर दिया गया। हाल ही में नेवसा सेवा सहकारी समिति में ऐसे ही एक मामले में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

फर्जी गौपालन ऋण

लेने का लगा आरोप

सेवा सहकारी समिति पेंड्रीतराई में स्थानीय विधायक की अनुशंसा से दूसरी बार प्राधिकृत बनने का सौभाग्य पाने वाले संतोषपुरी गोस्वामी भी घोटाले से अछूते नहीं हैं। उन पर पद का दुरुपयोग करते हुए परिजनों के नाम से बिना गौ पालन के गौ पालन ऋण पास कराए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। इस पर कार्रवाई की मांग की।

पेंड्रीतराई में 454 क्विंटल धान का हुआ शॉर्टेज

सेवा सहकारी समिति पेंड्रीतराई में धान शॉर्टेज का मामला भी प्रकाश में आया है, जहां 2024-25 में 454.34 क्लिंटल धान का शॉर्टेज हुआ है, जिसकी राशि 10 लाख से अधिक की है। वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के द्वारा 5 जुलाई को लिपिक दिनेश यादव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं शॉर्टेज की भरपाई करने कहां गया है। साथ ही शॉर्टेज जमा नहीं होने पर सेवा नियम के तहत कार्रवाई का उल्लेख नोटिस में किया गया है। देखने वाली बात होगी कि धान शॉर्टेज मामले में भरपाई नहीं हुई तो जिम्मेदार क्या कार्रवाई करेंगे या लेनदेन के सहारे मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

जिला नोडल अधिकारी राजेन्द्र वारे ने कहा कि यह मामला मेरी संज्ञान में नहीं आया है इसलिए इस संबंध में अभी कुछ नहीं बता सकता।

उप पंजीयक सहकारिता एके सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सेवा नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट