बेमेतरा

पैराशूट लैंडिंग से उतरे हुए नेताओं को कांग्रेस कमेटी में नहीं मिलेगी जगह - छाबड़ा
04-Sep-2025 3:30 PM
पैराशूट लैंडिंग से उतरे हुए नेताओं को कांग्रेस कमेटी में नहीं मिलेगी जगह - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा सांकरा भिभौरी गुधेली क्षेत्र में मंडल कांग्रेस कमेटी गठन को लेकर बैठक ली। उन्होंने कहा कि अबकी कांग्रेस कमेटी पूर्व की तरह एसी कमरों में बैठकर तथा पैराशूट लैंडिंग से उतरे हुए नेताओं को लेकर नहीं बनाई जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी का स्पष्ट निर्देश है कि मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन संबंधित मंडल तथा सेक्टर क्षेत्र में कार्य करने वाले जनता के बीच लोकप्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही पदाधिकारी बनाया जाए, जिससे वे क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सजग रहें। जनहित की लड़ाई लडऩे में सक्षम रहें।

छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस के मार्गदर्शन तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान प्रारंभ कर चुके हैं। आम जनता का उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है और इस जन आंदोलन को हमें भी अपने जिले में आम जनता के बीच लेकर जाना है। आम जनता को यह बताना है कि भाजपा के लोग किस तरह से वोट चोरी करते हैं।

 इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा, रवि परगनिहा, रामेश्वर देवांगन, भरत पटेल, प्रवीण शर्मा, चंद्र विजय धीवर, नेतराम निषाद, संदीप राजपूत, विनोद परगनिहा, कमलेश वर्मा, कृष्णा चतुर्वेदी, चंद्रशेखर परगनिहा, टिकेंद्र परगनिहा आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट