बेमेतरा

स्कूल में गणेश बनाओ स्पर्धा, धैर्य- लक्ष्य अव्वल
02-Sep-2025 4:07 PM
स्कूल में गणेश बनाओ स्पर्धा,  धैर्य- लक्ष्य अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 सितंबर। शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी विकासखंड साजा में प्रधान पाठक धनेश रजक के मार्गदर्शन में बच्चों की मूर्ति कला कौशल को आगे बढ़ाने के लिए गणेश पर्व पर श्रीगणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमेें निर्णायक की भूमिका में गिरधारी निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत खपरी धोबी, शेष नारायण निर्मलकर अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय, पुरंजनि निर्मलकर अध्यक्ष माध्यमिक विद्यालय रहे।

बच्चों को मिट्टी से श्रीगणेश बनाने के लिए दो घंटा का समय दिया गया था। जिसमें बच्चों ने मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाये।  गणेश बनाओ प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला से प्रथम - धैर्य निर्मलकर, द्वितीय - शुभम निर्मलकर, तृतीय -मिथलेश निर्मलकर।

 इसी तरह माध्यमिक विद्यालय से - प्रथम - लक्ष्य निर्मलकर, दूसरा - विक्कू निर्मलकर तीसरा -दानवीर निर्मलकर।

निर्णायक के रूप में सरपंच ने सभी बच्चों को अच्छे कलाकारी के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि इस मूर्ति कला के क्षेत्र मे भी आगे बढिय़े, विद्यालय का नाम रौशन कीजिये।

 प्रधान पाठक धनेश रजक ने सभी बच्चों को सुन्दर सुन्दर मूर्ति बनाने पर बधाई दी और कहा आप सभी दो घंटा का जो समय दिया था उसमे मेहनत कर श्रीगणेश बनाने का प्रयास किये, जो प्रशंसनीय है सभी बधाई के पात्र हो जो प्रथम स्थान पर रहे उससे हमें सीख लेने के आवश्यकता है और आने वाले समय में और मेहनत करने की जरूरत है।

प्रधान पाठक द्वारा लाये पुरस्कार को सरपंच व शाला प्रबंधन समिति के दोनों अध्यक्ष के हाथों बच्चों को कापी पेन पुरस्कार के रूप में दिया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका तारकेश्वर निर्मलकर, थुकेल राम तारम, रूखमणी सेन, विजय लक्ष्मी रावत, स्वयं सेवी शिक्षिका गुनिता निर्मलकर, यामिनी निर्मलकर सफाई कर्मी रूपचंद यादव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट