बेमेतरा

बेमेतरा में दो जगह दिनदहाड़े साढे 3 लाख की लूट
02-Sep-2025 2:52 PM
बेमेतरा में दो जगह दिनदहाड़े  साढे 3 लाख की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा,  2 सितंबर। जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 लाख 61 हजार की लूट हो गई। बेरला तहसील मुयालय में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर से आरोपियों ने रूपयों से भर बैग लूट लिया, वहीं नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी में किसान से बाइक में सवार 3 युवकों ने चाकू दिखाकर नगद रकम, मोबाइल व बाईक की चाबी लूटकर फरार हो गए। मामले पर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेरला तहसील मुयालय में बैंक ऑफ बड़ौदा में रकम जमा करने के लिए लेकर जा रहे इंडियन आयल पेट्रोल पंप के मैनेजर धनेश तिवारी के हाथ से अज्ञात आरोपियों ने बैक के सामने ही लूटकर भागने में सफल हो गए। बताया गया कि ग्राम सोरला चौक में संचालित पेट्रोल पंप का मैनेजर युवक तिवारी बिक्री रकम 1 लाख 74 हजार रूपये को बैग में रखकर जमा करने के लिए बैंक में पहुंचा था।

शहर में लूट की पहली घटना

बेरला में दिनदहाड़े पौने दो लाख रूपये लूट होने का पहला मामला है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों द्वारा पंप मैनेजर का रेकी किया गया होगा जिसके बाद मौका देखकर रकम लूटकर भागे है। एसडीओपी विनय कुमार ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी जल्द ही पकड़े जायेंगे। पुलिस ने तालाश के लिए टीम को रवाना किया है।

चाकू दिखाकर किसान से 1 लाख

87 हजार व मोबाइल की लूट

सोमवार को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के करीब ग्राम बेलटुकरी में ग्राम छेरकापुर निवासी किसान मदन मनहरे 50 साल के बाइक को ओवरटेक कर बाइक में सवार तीन युवक ने चाकू दिखाकर किसान से 1 लाख 87 हजार नगद रकम, 1 मोबाईल लूटकर एवं बाइक की चाबी निकालकर फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भाटापारा में धान बेचकर आ रहे किसान मदन मनहरे ग्राम छेरकापुर निवासी अपने पास 1 लाख 87 हजार रूपया रखा हुआ था। सुनसान इलाके में एक दो पहिया वाहन में सवार तीन युवकों ने सामने आकर बाइक रोकने के बाद चाकू दिखा कर किसान को थमकाया और कम देने कहा जिसके बाद नगद, जेब में रखे मोबाइल लूटकर व बाइक की चाबी निकाल कर नवागढ़ की ओर भाग गए । लूट के शिकार हुए किसान मदन ने राह पर आने-जाने वालों को घटना की जानकारी द। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची । बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की थाना पहुंचे थे। एसडीओपी तिर्की ने बताया कि संबलपुर चौकी क्षेत्र में लुट हुई है किसान धान बेचकर आ रहा था कि आरोपियों ने किसान से 1 लाख 87 लूट लिए । पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।


अन्य पोस्ट