बेमेतरा
जुर्माना लगाकर छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 सितंबर। क्षेत्र में शनिवार को एक नया मामला सामने आया, जब एक ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग बच्चे को नकली पिस्तौल दिखाकर अपने वाहन में बैठाकर ले जाने के बाद वाहन को सैगोना में रोक बच्चे को बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर इंदौर-पीथमपुर से अपनी गाड़ी में लोहे की पाइप भरकर रायपुर की ओर जा रहा था। बोड़ला थाना क्षेत्र के पास वाहन रोककर वह हवा चेक करने व फिल्टर साफ करने के बहाने खड़ा हुआ। इसी दौरान बच्चे आलमगीर पिता शोएब खान (जो अपने नाना के घर बोड़ला छठी कार्यक्रम में आया था) गाड़ी के पास पहुंचा। इसी दौरान ड्राइवर ने नकली पिस्तौल दिखाकर बच्चे को गाड़ी में बैठा लिया।
घरवालों ने जब बच्चे को घर पर न पाकर खोजबीन शुरू की तो आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चा उसी ट्रक में बैठकर जाते देखा गया है, जो दुकान के सामने हवा भरने के लिए रुका था। तत्काल परिजन आनंदखाना मार्ग से गाड़ी का पीछा करते हुए ग्राम सगुना तक पहुंचे, जहां ट्रक को पकड़ लिया गया।
सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में ड्राइवर का कहना था कि बच्चा खुद ही उसकी गाड़ी में बैठा था और परिजन उसे परेशान कर रहे हैं। बच्चे ने भी बयान दिया कि वह अपने मन से गाड़ी में बैठा था।
थाना प्रभारी पुष्कर शर्मा ने बताया कि चूंकि मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का था, इस कारण घटना दर्ज करने की कार्यवाही बोड़ला थाना में की गई। दोनों की आपसी सहमति के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं वाहन को नियम उल्लंघन पर जुर्माना कर छोड़ दिया गया।


