बेमेतरा

60 फीसदी जलाशयों में आधे से कम पानी केनाल के भरोसे खेतों की सिंचाई
26-Aug-2025 8:59 PM
60 फीसदी जलाशयों में आधे से कम पानी केनाल के भरोसे खेतों की सिंचाई

कम बारिश के चलते लघु जलाशयों में जल संकट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 26 अगस्त।
जिले के एक सौ दस लघु जलाशय में से अभी भी 67 में जल संकट है। अबकी बार कम बारिश से फसल बचाने केनाल से पानी देने जल संसाधन विभाग हर संभव प्रयास में जुटा है। जल संसाधन विभाग के द्वारा 25 अगस्त को रिकॉर्ड किए गए आंकड़े के अनुसार बेमेतरा जि़ले के 110 योजनाओं में से 4 में शत प्रतिशत, 13 में 75 प्रतिशत से अधिक, 26 में 50 प्रतिशत से अधिक, 32 में 25 प्रतिशत से अधिक, 35 में शून्य से 24 प्रतिशत जल भराव है।

सकरी नदी नवागढ़ विस के लिए वरदान 
जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ, हाफ एवं सकरी नदी से नवागढ़ व बेमेतरा विधानसभा के किसानों को पानी देने में विभाग जुटा है। सकरी नदी नवागढ़ विधानसभा के लिए वरदान है। कम दूरी बहकर सर्वाधिक दूरी तक किसानों को पानी देने वाली सकरी से इन दिनों फेश वन, फेश टू दोनों केनाल से पानी दिया जा रहा है। विभाग चंदनू तक के किसानों को पानी देने में जुटा है। हाफ नदी से आरबीसी एवं एलबीसी से टेल एरिया तक सिंचाई का लक्ष्य है। शीघ्र ही नांदल के किसानों को पानी मिलेगा।
ईई जल संसाधन सी एस शिवहरे ने बताया कि गत वर्ष खरीफ में 37 हजार 460 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई की गई थी। इस बार 38 हज़ार 647 का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। तांदुला से बेरला भिभौरी के किसानों को पानी दिया जाने लगा। शिवनाथ, हाफ एवं सकरी से टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। बेमेतरा जल संसाधन विभाग हरेक साल एक हज़ार हेक्टेयर रकबा अधिक सिंचित करने की योजना में आगे बढ़ रहा है।

 


अन्य पोस्ट