बेमेतरा
चोरभट्टी स्कूल में बैल दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता
26-Aug-2025 8:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 26 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला चोरभट्टी विकासखंड साजा में पोला पर्व के उपलक्ष्य में बैल दौड़ एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमेें कक्षा पांचवी की वंशिका प्रथम, यशश्वी द्वितीय एवं सतीश तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त आयोजन में शिक्षक देवाराम साहू की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही शाला के शिक्षक आशुतोष चौबे एवं भुनेश्वरी वर्मा का सहयोग भी रहा। उक्त आयोजन से बच्चों में उत्साह के भाव का संचार देखने को मिला साथ ही स्थानीय त्योहार से परिचित भी हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


