बेमेतरा
बेमेतरा, 25 अगस्त। पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में एसडीओपी मनोज तिर्की ने पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थाना चौकी के बीट प्रभारियों की बैठक ली। तिर्की ने बीट पुस्तिका में संकलित जानकारियों की समीक्षा की और क्षेत्र की पूर्व व वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें। स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करें।
तिर्की ने क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब, मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की गतिविधियों की जानकारी एकत्र करने निर्देश दिए। गुंडा, निगरानी, सूचीबद्ध अपराधियों पर सतत निगरानी रखें। क्षेत्र के भौगोलिक विवरण, प्रमुख जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व वरिष्ठ लोगों की भी जानकारी संकलित करने कहा। विवादग्रस्त क्षेत्र, आपराधिक ठिकानों, मेले-त्योहारों, डेरा डालने व घुमक्कड़ लोगों की गतिविधियों और क्षेत्र में चल रहे पुराने विवादों व उनके कारण की जानकारी नियमित रूप से बीट पुस्तिका में नोट करने के निर्देश दिए। बीट प्रणाली से पुलिस का क्षेत्र पर नियंत्रण और सूचना तंत्र अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, खुलेश्वर गायकवाड, गौरीशंकर शर्मा, नैनदास रात्रे, नरेन्द्र मनहरे, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, एसडीओपी रीडर प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, आरक्षक पुकेश्वर दिल्लीवार, तुषार पाटिल आदि उपस्थित रहे।


