बेमेतरा

ड्रिल मशीन से दीवार में छेद करते करंट, मौत
25-Aug-2025 5:16 PM
ड्रिल मशीन से दीवार में छेद करते करंट, मौत

 बेमेतरा, 25 अगस्त। ग्राम मौहाभाटा में 17 वर्षीय युवक का अपने घर में ड्रिल मशीन में काम करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का शासकीय अस्पताल साजा में पीएम किया गया।

 मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की दोपहर ड्रिल मशीन से अपने घर की दीवार में छेद कर रहा युवक लोकेश साहू पिता श्रवण साहू करंट की चपेट में आ गया। 
करंट की चपेट में आने से अचेत होकर गिरने के बाद परिवार के लोगों ने युवक को साजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक की मौत होने की जानकारी दी।  मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद पीएम कराया गया। पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने प्रार्थी ओम प्रकाश साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट