बेमेतरा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 24 अगस्त। ग्राम लावातरा में कृषि संस्कृति और परंपरा के प्रतीक पोला महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि पोला तिहार हमारी कृषि संस्कृति और ग्रामीण जीवन की पहचान है। बैल हमारे अन्नदाता किसान के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह तिहार हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने और परंपराओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। इस सुन्दर आयोजन के लिये पूरे गाँव वासियों को बहुत बहुत बधाई देती हूं। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमारी संस्कृति की जड़ें मज़बूत होती हंै।
महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। तालियों की गडग़ड़ाहट और जयकारों के बीच पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा। इस अवसर पर सुनीता बाई साहू सरपंच, तिलेश्वर साहू, बलराम साहू, कोमल साहू, गुलशन साहू, ईश्वर साहू, उर्मिला बाई , रेखा साहू , गणपत साहू, टोमन साहू, सीताराम साहू, सुशील साहू, लाला साहू, संत राम साहू, हीराराम साहू सहित बड़ी संख्या में पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि तिवारी का आत्मीय स्वागत किया और उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन परंपरागत रीति-रिवाजों एवं सामूहिक भोज के साथ हुआ।


