बेमेतरा

महिलाओं ने पीपल के नीचे पोरा पटककर मांगी परिवार व गांव की खुशहाली
24-Aug-2025 9:51 PM
महिलाओं ने पीपल के नीचे पोरा पटककर मांगी परिवार व गांव की खुशहाली

ठेठरी, खुर्मी का प्रसाद रखकर तीजहारिनों ने पटका पोरा 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 बेमेतरा, 24 अगस्त।
पोरा त्यौहार के अवसर पर बेमेतरा पिकरी सरहद के पास पीपल पेड़ के नीचे तीजहारिनों ने पोरा पटककर परिवार व गांव के खुशहाली का आशीर्वाद लिया। त्यौहार के अवसर पर कचहरी पारा से बाजे गाजे के साथ भोजली यात्रा निकाली गई, जिसका विसर्जन बांधा तालाब में किया गया। इसी तरह मानपुर पिकरी से भी भोजली यात्रा निकाली गई, जिसका विसर्जन वार्ड तालाब में किया गया।

नगर में धूमधाम से पोला त्यौहार मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने पोरा के अंदर पकवान ठेठरी, खुर्मी एवं प्रसाद रखकर पीपल पेड़ के पास पोरा पटका गया। सभी वार्ड, मोहल्लों से रामधुनी मंडली ने राम नाम संकीर्तन करते हुए एवं एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए पहुंचे। मानपुर पारा से कन्या भोजली सिर में रख करके शोभायात्रा निकाली व पिकरी तालाब में विसर्जन किया। यहां पर मेला जैसा माहौल रहा, जिसमें माता और बहनें शामिल हुईं।
 

 

जानकारी हो कि पहले यहां पर बैल दौड़ का आयोजन होता था, लेकिन अब बंद हो गया है। किसान बैलों का उपयोग बहुत कम उपयोग करते हंै।  इस अवसर पर श्रीतुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला अध्यक्ष अनिल रजक, पार्षद पंचू साहू, पार्षद लक्की साहू, मनीष बक्शी, कोमल यादव, अशोक साहू, तारण वर्मा, बलराम साहू, संतोष साहू, धरमू वर्मा, दुखम वर्मा, अजय वर्मा, प्रभु वर्मा, बल्लू साहू , प्रियंक वर्मा, मया वर्मा, सुनिता रजक, श्रीराम रजक, मोहन यादव, संजय साहू, मनोज वर्मा,किसुन साहू, महेश सिन्हा,सतीश साहू, तरुण वर्मा,पुसऊ साहू आदि उपस्थित रहे। पूरा स्थल पर मेला का माहौल था, विभिन्न तरह की दुकानें लगाई गई थी।

घर में ठेठरी खुरमी का व्यंजन बनाया 
तीजा पोला पर हर घर में ठेठरी खुरमी बनाया गया। तीजा पोला पर्व में प्रत्येक घरों में बेसन से बने ठेठरी, गेहंू से बने खुरमी का छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध व्यंजन बनाया गया है।


अन्य पोस्ट