बेमेतरा

कोहडिय़ा जनसुनवाई में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध जताया पूर्व विधायक छाबड़ा ने
22-Aug-2025 3:52 PM
कोहडिय़ा जनसुनवाई में स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध जताया पूर्व विधायक छाबड़ा ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 अगस्त।  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम कोहडिय़ा में प्रस्तावित निजी क्षेत्र के स्पंज आयरन फैक्ट्री मेसर्स बृजेश स्टील प्राइवेट लिमिटेड खोले जाने की जनसुनवाई में पहुंचकर विरोध व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि ग्राम को कोहडिय़ा में जनसुनवाई का औचित्य ही नहीं है। ग्राम पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है ऐसे में शासन प्रशासन क्षेत्र में निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने की नीयत से स्पंज आयरन फैक्ट्री खुलवाना चाहता है जिसका जिला कांग्रेस कमेटी विरोध करती है। इस उद्योग के लगने से क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार से लाभ नहीं है। पूरा क्षेत्र कार्बन डाइऑक्साइड और सिल्का के प्रदूषण से भर जाएगा। उन्होंने स्पंज आयरन उद्योग को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए घातक बताया।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कृषि प्रधान क्षेत्र में भाजपा सरकार स्पंज आयरन फैक्ट्री खोल के यहां के किसानों को किसानी से दूर करना चाहती है। आशीष छाबड़ा ने कहा कि हमारा विरोध ऐसे कल कारखानों को लेकर है जिससे बेमेतरा की जलवायु प्रदूषित होती हो, जिसका प्रभाव यहां के जनमानस के स्वास्थ्य पर पड़ता है, क्षेत्र के नौजवान साथियों पर पड़ता हो, हम ऐसे सभी प्रदूषण फैलाने वाले कल कारखानों का विरोध करेंगे। अगर क्षेत्र में कृषि से संबंधित उद्योगों की स्थापना होती है तो इसका स्वागत है। हमें भी मालूम है कि कल कारखाने लोगों के विकास और रोजगार के लिए आवश्यक है, किंतु ऐसे कल कारखाने नहीं, जो लोगों के लिए जीना दूभर कर दें।

बेमेतरा जिला एक कृषि प्रधान जिला है बेमेतरा जिले में फूड प्रोसेसिंग तथा कृषि से संबंधित अन्य उद्योगों को लगाने के लिए उचित वातावरण इस जिले में हंै, ऐसे में यहां के हरियाली को बर्बाद करना अन्नदाताओं को उनके मूल रोजगार किसानी से दूर करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं कहा जा सकता। इस अवसर पर आस पास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट