बेमेतरा
आरोप-सरकार कारखाना लगाने में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त। ग्राम कोहडिय़ा में प्रस्तावित उद्योग मेसर्स बृजेश स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के स्पंज आयरन फैक्ट्री की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए गुरुवार को जनसुनवाई रखी गई। शिकायतकर्ताओं ने कृषि के लिए हो रही बिजली व पानी की कमी, मृदा प्रदूषण, प्रदूषण युक्त हवा, औद्योगिक क्षेत्र उरला, बिरगांव व सिलतरा में हो रही आपराधिक घटनाएं और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों को लेकर अपनी बात रखते हुए स्टील प्लांट का विरोध किया।
ज्ञात हो कि ग्रामीण लंबे समय से ग्राम कोहडिय़ा में प्लांट खुलने का विरोध करते आ रहे हैं। पूर्व में ग्रामीणों ने जनसुनवाई को रद्द करने ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बावजूद जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसका विरोध करने लगभग 5 हजार से अधिक किसान व ग्रामीण पहुंचे।
एबीवीपी छात्र संघ नेता हसदा निवासी दुर्गेश वर्मा ने अकोली में खुले लोहिया पेपर का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान में पेपर मिल के कचरे से जल प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसकी बदबू से लोग परेशान हैं। ग्राम पंचायत कोहडिय़ा निवासी सुरेश कुमार नायक ने कहा कि किसान ज्यादा दिन तक जीवित नही रह पाएंगे क्योंकि बिजली व पानी की दिक्कतों के बावजूद प्रशासन लोहे का कारखाना खोलने पर तुला है।
मलपुरी निवासी रामनारायण साहू ने कहा कि बिना पंचायत प्रस्ताव तथा एनओसी दिए बिना जनसुनवाई का आयोजन रखा गया है। वे कारखाना खुलने का विरोध करते हैं। जितेश साहू ने कहा कि लोहा के बिछौना झन बिछाव। 70 साल की बुजुर्ग महिला ग्राम गुधेली निवासी कुमारी बाई वर्मा ने भी विरोध जताया।
ग्रामीणों ने रोकी अफसर की गाड़ी
जनसुनवाई निर्णय प्रपत्र अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना ही कोहडिय़ा सरपंच रोहित शिवारे को दिया जा रहा था। दूसरी तरफ से पर्यावरण संरक्षक अनीता सावंत की गाड़ी ग्रामीणों ने रोकी। इस दौरान काफी बहसबाजी के बाद अनिता सावंत जनसुनवाई निर्णय प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने राजी हुईं। निर्णय प्रपत्र के सभी पन्नों पर हस्ताक्षर करने के बाद ही ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षक अधिकारी अनिता सावंत की गाड़ी को जाने दिया।
कवि मस्तूरिया की कविता के माध्यम से जताया विरोध
ग्राम गुधेली से मधु वर्मा, संतोषी साहू, श्यामा परगनिहा, गीता, भारती साहू, सोना साहू, कोहडिय़ा वार्ड 15 पंच लोमीन पाल, शोभा ठाकुर भुनेश्वरी यादव ने भी कारखाना खुलने का विरोध किया। चंद्रशेखर साहू ने जनकवि गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया का गीत गाकर विरोध दर्ज कराया।
22 गांव किसान पंचायत समिति उपाध्यक्ष किशोर दुबे ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां कारखाना नहीं खुलना चाहिए।
रायपुर व भिलाई से पहुंचे लोग
रायपुर से पहुंचे पर्यावरण कार्यकर्ता गौतम बंदो उपाध्याय ने ने फैक्ट्री का विरोध किया। भिलाई निवासी राजेन्द्र परगनिहा ने जनसुनवाई को फर्जी बताया। क्रांति सेना उपाध्यक्ष धीरेन्द्र साहू ने कहा कि प्रशासन कंपनी मालिकों का कार्य करती है। ग्राम नेवनारा से किसान डॉ. शिरीष शर्मा ने कहा कि सरकार हर पांच किमी पर स्पन्ज आयरन की फैक्ट्री खोलना चाहती है। रायपुर के अधिवक्ता अंकित मिश्रा ने कहा कि आज तक ऐसी कंपनी से किसी का भला नहीं हो सका है।
561 लोग ही मौखिक विरोध दर्ज करा सके
जनसुनवाई के अंतर्गत लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी लेकिन चार बजे तक जनसुनवाई की माइक पर महज 561 लोगो ही मौखिक तौर पर अपना विरोध दर्ज करा सके। पर्यावरण संरक्षक अधिकारी अनीता सावंत ने कहा कि लोगों का आपका विरोध दर्ज किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोहडिय़ा एवं ग्राम सभा कोहडिय़ा एनओसी देगी। तभी कंपनी खुलेगी अन्यथा नहीं खुलेगी।
इन जनप्रतिनिधियों ने रखा अपना पक्ष
कोहडिय़ा सरपंच रोहित शिवारे, उपसरपंच तुलसी नायक, भूतपूर्व सरपंच रामस्वरूप नायक, खंघारपाट सरपंच कमले बघेल, जनपद पंचायत सदस्य मानसिंह वर्मा, कंडरका सरपंच रोहित कुमार यदु, बोरसी सरपंच हेमंत वर्मा, गुधेली सरपंच सीमा परमेश्वर निषाद, उपसरपंच पंकज लीलेश वर्मा, पिरदा सरपंच संजू परगनिहा, हसदा सरपंच चंद्रशेखर परगनिहा, गाड़ामोर पूर्व सरपंच दिगंबर परगनिहा, गुधेली पूर्व सरपंच रुखमनी ठाकुर, दशरथ यदु कंडरका उपसरपंच आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण विभाग को
भेजी जाएगी रिकॉर्डिंग
बेरला एसडीएम दीप्ति वर्मा ने कहा कि लोगों के पक्ष की रिकॉडिंग कर पर्यावरण व वन विभाग मंत्रालय को भेजा जाएगा। उसके बाद निर्णय किया जाएगा। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बिना पंचायत एनओसी के जनसुनवाई रखी गई है। यह प्रशासन की मनमानी है। सरकार और प्रशासन कारखाना खोलने पर तुले हैं। छाबड़ा ने लिखित आवेदन भी दिया। जनपद पंचायत बेरला उपाध्यक्ष शुभम साहू व किसान नेता योगेश तिवारी ने भी विरोध जताया। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, बेमेतरा एडीएम, बेमेतरा एसडीएम अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, बेरला तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, भिंभौरी तहसीलदार सरिता मढ़रिया आदि मौजूद रहे।
दीपेश ने कहा- क्षेत्र को नहीं होने दूंगा बर्बाद
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि वे किसान के बेटे हैं। इस क्षेत्र को बर्बाद नहीं होने देंगे। इस विषय पर वे मुयमंत्री विष्णुदेव साय से भी निवेदन करेंगे। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जिला अध्यक्ष नीलेश साहू, शहर अध्यक्ष सूर्या सिंह चौहान, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बेरला ब्लॉक युवा अध्यक्ष धनंजय निषाद, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मीडिया प्रभारी नंदू निषाद, पूरेन्द्र साहू आदि ने मौखिक व लिखित विरोध दर्ज कराया।


