बेमेतरा
विदेशी मेहमानों की संख्या हुई कम, बारिश पर विराम लगने की आशंका
20-Aug-2025 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
समय से पूर्व वापसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त। ग्राम कटई में दो दशक से मानसून का मनुहार लेकर आने वाले साइबेरियन पक्षी तो इस साल भी आए, पर हाल में इनकी संख्या में कमी आ गई है। मानसून के ठीक पहले आकर बसंत ऋतु तक प्रजनन के बाद स्वदेश लौटने वाले इन पक्षियों के समय पूर्व वापसी को अशुभ माना जाता है।
चुम्मन वर्मा ने बताया कि जब जब ए बीच में लौटे तब तब गंभीर जल संकट आया, अकाल का सामना करना पड़ा, फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। फसल सूखने की स्थिति में है भादो में कूलर चलाने लोग मजबूर हैं। तापमान एवं कम बारिश के कारण पक्षी कम होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।
वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुकूल वातावरण बनाने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया अन्यथा आज तस्वीर कुछ और होती।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


