बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अगस्त। ग्राम चेचानमेटा में खेत में 11 केवी के तार के टूटकर गिरने के बाद खेत पर लगे जाली तार में फंसने से फैले करंट की चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के दादा सावत साहू की सूचना पर मर्ग कायम किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेचानमेटा में रविवार की सुबह चक्लाखार में खेत का रचावर खोलते समय करंट के चपेट में आने से नीलेश साहू की मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी पास के किसान पिन्टू वर्मा व मुकेश जब अपने खेत जाने के लिए मौके पर पहुंचे तब हुई। दोनों ने फोन कर मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के स्टाफ को बुलाकर बिजली सप्लाई बंद कवाया जिसके बाद मृतक के शव को साजा अस्पताल पहुंचाया गया । पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
जब लोग खेत पहुंचे तब भी करंट हो रही थी प्रवाहित
हादसे के बाद जब लोग मौके पर पहुंचे तब भी खेत घेरा व रचावर में करंट प्रवाहित हो रहा था। खतरे की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरती गई और टूटे हुए हाईटेंशन तार की सप्लाई बंद कराने के बाद शव को उठाया गया। मृतक के पिता रोहित साहू की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के शव का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आने की बात लोगों ने कही है।


