बेमेतरा

एथलेटिक्स में एलॅन्स पब्लिक स्कूल और सैनिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
14-Aug-2025 7:03 PM
एथलेटिक्स में एलॅन्स पब्लिक स्कूल और सैनिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 अगस्त। एलॅन्स पब्लिक स्कूल और सैनिक स्कूल के एथलीटों ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में कुल 9 पदक - 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य -जीते।

14 वर्ष से कम आयु की लड़कियां शालिनी मरकाम - 600 मीटर (रजत), 400 मीटर (कांस्य) मनसिमरत कौर - शॉट पुट (रजत)। 14 वर्ष से कम आयु के लडक़े -शुधांशु राज - 600 मीटर (रजत) सनी रंजन - डिस्कस थ्रो (रजत), सतपाल सिंह - शॉट पुट (स्वर्ण) अंडर 19 लडक़े खिलेंद्र धु्रव - 800 मीटर (कांस्य)17 वर्ष से कम आयु के लडक़े सिद्धार्थ मिंज - ऊंची कूद (स्वर्ण, टूर्नामेंट में सबसे अधिक दौड़ - 175 सेमी), 200 मीटर (कांस्य)।

प्रधानाचार्या नीतू सिंह ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, एक छात्र के जीवन में शिक्षा और खेल दोनों का समान महत्व है। भाग लेते रहें और एलॅन्स पब्लिक स्कूल और सैनिक स्कूल की उपलब्धियों में पंख जोड़ते रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष कमलजीत अरोरा और सुनील शर्मा ने छात्रों के समर्पण की सराहना की और छात्रों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।


अन्य पोस्ट