बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त। बीजाभाट के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात सूने मकान में तीन आरोपियों ने चोरी की। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदेहियों में से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी कॉलोनी में बीते सप्ताह चार घरों का ताला तोडक़र चोरी की गई थी। जिस पर बेमेतरा सिटी कोतवाली में चार प्रार्थियों ने अपराध दर्ज कराया है।
ग्राम बीजाभाट के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात तीन आरोपियों ने सूने घर में घुसकर चोरी की। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बाद तीन में से दो संदेहियों को पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया है।
प्रकरण पर प्रार्थी रेखा ठाकुर की रिपोर्ट घर से आरोपियों ने एक इंडक्शन, एक पेन ड्राईव, सोने का टॉप, समेत करीब 10300 रूपये की चोरी करने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331 चार, 305 ए बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा नहीं किया गया है।
इसी कॉलोनी में बीते 4 अगस्त की रात रश्मि सोनी के घर 6000 रू के सामान, भूपेन्द्र कुर्रे के घर में चांदी का सिक्का, हाथ घड़ी, राशन सामान समेत 3000 रू. की चोरी व जितेन्द्र बारले के घर से नगद रकम व घड़ी समेत 1900 रू. की चोरी हुई थी।


