बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड में ग्राम कोहडिय़ा में लगने वाले स्पंज आयरन फैक्ट्री का पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी करती है। कांग्रेस पार्टी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की पक्षधर रही है।
आशीष छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भी स्पंज आयरन उद्योग लगाने की कोशिश की गई थी किंतु उसे समय तत्कालीन सरकार के द्वारा इसे स्थगित रखा गया। अब जबकि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और भाजपा अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटी हुई है।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि 21 अगस्त को ग्राम कोहडिय़ा में लगने वाले जनसुनवाई शिविर में इस बात को जोर-शोर से रखा जाएगा कि अगर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कोई उद्योग लगाना है तो कृषि आधारित उद्योग लगाया जाए। स्पंज आयरन उद्योग लगाने से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में इन उद्योगों से निकलने वाले जहरीले कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर तथा अधजले कार्बन और सिल्का से होने वाला प्रदूषण न केवल आसपास क्षेत्र की वायु को प्रदूषित करता है बल्कि इससे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में खासी, सांस लेने में तकलीफ, तथा अन्य फेफड़ागत स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होंगी। साथ ही जल प्रदूषण की समस्या जिसमें स्पंज आयरन प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी विभिन्न प्रकार के रसायन और धातुओं मिश्रित होंगे, जो आसपास के जलाशयों तथा नदियों को प्रदूषित करेंगे, साथ ही साथ जल जीव एवं मनुष्य के स्वास्थ्य पर इस प्रकार के जल का नकारात्मक प्रभाव पढऩे की पूर्ण संभावना हैं। जो समस्याएं उत्पन्न होगी वे क्षेत्र वासियों के लिए स्वास्थ्यगत परेशानियां खड़े करेंगी वैसे भी बेमेतरा क्षेत्र आज स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरातल पर पहुंच चुका है ऐसे में इन उद्योगों के खुलने से बेमेतरा वासियों का जीना मुश्किल हो जाएगा। आशीष छाबड़ा ने कहा कि स्पंज आयरन उद्योग खुलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव मिलेगा स्पंज आयरन प्लांट के आसपास की कृषि भूमि तथा पानी के स्रोत प्रदूषित हो जाएंगे जिससे कोहडिय़ा ग्राम के आसपास के ग्रामों में फसल को नुकसान होगा किसानों के आजीविका प्रभावित होगी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि इन स्पंज आयरन उद्योग में केवल अकुशल श्रमिकों को ही क्षेत्र से लिया जाएगा जिन्हें कुछ दिन बाद बीमार बनाकर घर में बैठा देंगे इन श्रमिकों का ना कोई स्वास्थ्य बीमा होगा और ना ही इन्हें किसी प्रकार से चिकित्सा लाभ दिया जाएगा ऐसे में बीमार होने के बाद इन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी स्पंज आयरन की भेंट चढ़ जाएगी स्पंज आयरन संयंत्र लाल श्रेणी का उद्योग है जिसका अर्थ है प्रदूषण की बहुत अधिक संभावना होती है यह गंभीर स्वास्थ्य संबंधी खतरे पैदा करते हैं निर्माण प्रक्रिया में अत्यधिक ऊष्मा और धुआं निकलता है जिससे अधिक जिनसे कार्बन कण एवं सिल्का निकलते हैं। श्री छाबड़ा ने कहा कि कहां है भाजपा के वह नेता जो कभी क्षेत्र में स्पंज आयरन उद्योग खुलने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे आज स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध करने से कतरा रहे हैं चंद पैसों में बिकने वाले यह नेता संयंत्र के मालिकों के अहसानो तले दबे हुए हैं जिस कारण से उनकी हिम्मत नहीं है कि स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध कर सकें और आज भी है यही कारण है कि आज कोई बीजेपी का नेता स्पंज आयरन फैक्ट्री का विरोध नहीं कर रहा है। कांग्रेस पार्टी पहले भी जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है ।
और आज भी कांग्रेस पार्टी जनहित के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने को तैयार है स्पंज आयरन फैक्ट्री को लगने से रोकने के लिए हमें अगर बड़ा जन आंदोलन भी खड़ा करना पड़ा तो हम वह भी करने से पीछे नहीं हटेंगे। हमें बेमेतरा की मिट्टी से लगाव है और इसके लिए अपनी जान देना पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे लेकिन किसी भी कीमत पर क्षेत्र को बर्बाद होने नहीं देंगे।


