बेमेतरा

आंख में मिर्ची झोंककर दुकानदार से मारपीट, जुर्म दर्ज
12-Aug-2025 3:20 PM
आंख में मिर्ची झोंककर दुकानदार से मारपीट, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 12 अगस्त। जिला मुख्यालय में आधार कार्ड से रुपए निकलवाने के नाम पर च्वाईस सेंटर पहुंचे आरोपी ने संचालक के नाबालिग पुत्र के आंख में मिर्ची डालकर मारपीट की है। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।

पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रोड में संचालित लीना फोटो स्टुडियो में संचालित च्वाईस सेन्टर में रविवार को एक व्यक्ति चेहरे पर गमछा बांध कर आया। जिसके द्वारा फोन पे पर दस हजार डालकर नगद रकम देने की पेशकश की, जिसे संस्थान में बैठे संचालक के पुत्र रौनित चौहान ने मना कर दिया। मना करने के बाद युवक बाहर चला गया, फिर वापस आकर कहा कि फोन पे पर दस हजार डाल दिया हूं। फिर रकम की मांग की।

 रोनित ने मोबाइल चेक करने पर पैसा नहीं आना पाया। इसके बाद आरोपी ने पीडि़त के साथ गाली गलौच कर आंख में लाल मिर्च का पाउडर डालकर मारपीट की। इसके बाद बचकर रौनित ने अपने दुकान से बाहर निकल कर लोगों से मदद मांगी। आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ा।

युवक को चेहरे से गमछा हटाने के बाद पूछने पर स्वयं को करिश्मा बंजारे खरोरा रायपुर निवासी होना बताया। आरोपी के पास एक हथौड़ा बारामद किया गया।

पुलिस ने पीडि़त के पिता राजेश चौहान की रिपोर्ट पर आरोपी करिश्मा बांजारे के खिलाफ धारा 296, 351 तीन, 115 दो बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। नबालिग के साथ हुए मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। मारपीट का फुटेज सोषल मीडिया में वायरल हो रहा है।


अन्य पोस्ट