बेमेतरा

कुएं में गिरने से मासूम की मौत
11-Aug-2025 8:09 PM
कुएं में गिरने से  मासूम की मौत

बेमेतरा , 11 अगस्त। ग्राम उमरावनगर में रक्षाबंधन के दिन खेल-खेल में शाम को 6 वर्षीय बालक की घर के सामने कुआं में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7 बजे  तिलक साहू अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था, जिसके बाद घर में कहीं दिखाई नहीं दिया। बालक के नहीं दिखने पर घर के लोगों ने गांव में बालक की तलाश की, पर नहीं मिला। वहीं संदेह होने पर घर के सामने कुएं में कांटा डाला गया, जिसमें फंस कर बालक का शव पानी में बाहर आया। बालक की डूबने से मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल थानखहरिया भेजा।

त्यौहार के दिन गांव में हुए अनहोनी घटना से शोक का माहौल है। परिजन सदमेे में है।  पुलिस ने प्रार्थी दुलेश्वर साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया, जहां गमगीन माहौल में मृतक बालक का अंतिम संस्कार किया गया।

कुएं के ऊपर लगे पाइप पर चलता था बालक

ग्रामीणों के अनुसार दुलेश्वर के घर के सामने निरंजन कुआं है, जिसमें लगे पाइप से होकर बच्चे खेल-खेल में चला करते थे । शनिवार को रोज की तरह बालक पाइप पर चलते समय फिसल कर गिरा होगा, जिससे हादसा होने की आसंका जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट