बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त। बेरला-बेमेतरा मार्ग में सडक़ किनारे खड़े मालवाहक वाहन के पीछे टकराने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक कन्हैया लाल देवागन, शंकर देवागंन ग्राम कुसमी के निवासी थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में सडक़ किनारे बगैर सुरक्षा उपाय खड़े किए मालवाहक वाहन के पीछे बाईक टकरा गया, जिससे बाईक में सवार कन्हैया देवांगन एवं उसका पुत्र शंकर देवागंन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बेरला अस्पताल पहुंचाया गया। बेरला अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने पिता पुत्र दोनो के मौत होने की पुष्टि की । मौत होने की पुष्टि के बाद दोनो के शव को अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया था। मृतकों के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक बेेरला से नगर पंचायत मुख्यालय कुसमी आ रहे थे कि गांव पहुंचने से पहले एफसीआई गोदाम के सामने हादसे का शिकार हो गए।
बताया गया कि दोनों पिता-पुत्र उरला में काम करते थे। त्यौहार मनाने आ रहे थे। प्रार्थी संजय कुमार देवांगन की रिपोर्ट पर सडक़ किनारे गाड़ी खड़ा करने वाले वाहन चालक के खिलाफ 285, 106 एक बीएनएस के तहत एवं 112, 183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। त्यौहार में नगर से एक साथ दो लोगों की असमय मौत होने से कुसमी में शोक है।
एफसीआई गोदाम के सामने कतार से लगते हैं वाहन
ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर के एफ सीआई गोदाम के पास लोडिंग व अपलोडिंग करने के लिए भारी संख्या में मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं। वहीं मौके पर किसी प्रकार से लाईटिंग नहीं की गई है। इस दौरान सामने से आने वाले भारी वाहनों की लाइट की वजह से दो पहिया वाहन चालको के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता है।


