बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अगस्त। शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सिंघौरी में मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पालक और शिक्षक दोनों मिलकर बालक की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कैसे किया जा सकता है पर आधारित था।
नुतेश्वर चंद्राकर ने बैठक की प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया, जिसमें पालकों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए। मेगा बैठक में मुय रूप से मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेबिझक,परीक्षा पर चर्चा, न्योता भोज,बस्ता रहित शनिवार, जाति, आय एंव निवास प्रमाण पत्र जैसे बिंदु पर चर्चा किया गया।
संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की और बताया कि हमारे विद्यालय से इंस्पायर अवार्ड एवं विज्ञान प्रतिभा खोज जैसे प्रतियोगी परीक्षा में भी बच्चों का चयन हुआ है। जो बच्चे कक्षा स्तर के हिसाब से कमजोर है उसे उपचारात्मक शिक्षण के तहत बेसिक ज्ञान के जानकारी दी जा रही है। एसएमसी के अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर आभार व्यक्त किया और बताया कि कैमरा लग जाने से असामाजिक तत्वों की शरारती हरकतों पर अंकुश लग पाया है। उक्त आयोजन में प्रकाश ठाकुर, पार्षद टोकेश्वर साहू, पार्षद शाहिद, नारद साहू, एसएमसी अध्यक्ष पोषण वर्मा, शिक्षाविद कमल मानिकपुरी, गजाधर साहू, गायत्री सोनी, सविता दीवार, मालती लहरी, सहित पालकगण उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से राम गोपाल चंद्राकर प्राचार्य, मीनाक्षी शर्मा प्रधान पाठक, धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक, शशिकला यादव, नुतेश्वर चंद्राकर, प्रशांत बघेल, प्रतिभा, राजेश गायकवाड़, किरण खरे एवं पूनम साहू उपस्थित रहे।


