बेमेतरा

आप सबका स्नेह मेरे लिए वरदान हैं-योगेश
08-Aug-2025 11:02 PM
आप सबका स्नेह मेरे लिए वरदान हैं-योगेश

10 हजार बहनों ने बांधी राखी 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त। 
चंडी मंदिर, नेवनारा में आज रक्षाबंधन का पर्व एक भावनात्मक, भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के रूप में मनाया गया। जैसे हर वर्ष होता है, इस बार भी बेमेतरा विधानसभा के कोने-कोने से आईं लगभग 10 से 12 हजार बहनों ने भाजपा किसान नेता एवं समाजसेवी योगेश तिवारी को राखी बाँधकर उन्हें आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया। बहनों के स्नेह, श्रद्धा और आशीर्वाद से भरे इस आयोजन में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर ओर भाई-बहन के पवित्र प्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे हुई और देर शाम तक श्रद्धा एवं अपनत्व का माहौल बना रहा। चंडी मंदिर परिसर मेले में तब्दील हो गया, जहां बहनों की मुस्कानें, भाइयों की भावनाएं और धार्मिक वातावरण मिलकर एक अद्भुत समरसता रच रहे थे। राखी स्नेह कार्यक्रम स्थल पर दस हजार से भी अधिक बहनों ने योगेश तिवारी को राखी बाँधी।

हर बहन सदा खुश, स्वस्थ और दीर्घायु रहे 
तिवारी ने इस अवसर पर सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं मां चंडी माता से प्रार्थना करता हूं कि मेरी हर बहन सदा खुश, स्वस्थ और दीर्घायु रहे। आप सबका यह स्नेह मेरे लिए वरदान है, और इस जीवन में मैं जितनी भी सेवा करूं, वह कम होगी। यह बंधन सिर्फ धागों का नहीं, दिलों का है और यही बेमेतरा की आत्मा है। अंत में योगेश तिवारी ने समस्त बहनों और क्षेत्र की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया राखी स्नेह कार्यक्रम स्थल पर दस हजार से भी अधिक बहनों के लिए स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।

महिलाओं की भागीदारी समाज की सबसे बड़ी शक्ति-
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने राखी के त्योहार पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए और महिलाओं की भागीदारी को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह पवित्र पर्व क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और समाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है, और इसकी पहचान आज बेमेतरा से बाहर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बन रही है।


अन्य पोस्ट