बेमेतरा

भाजपा सरकार ने आम जनता की जेब में डाला डाका-छाबड़ा
07-Aug-2025 4:33 PM
भाजपा सरकार ने आम जनता की जेब में डाला डाका-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजली उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल सीमा घटकर सिर्फ 100 यूनिट किए जाने को भाजपा सरकार की आम जनता की जेब में डाका करार दिया है।

पूर्व विधायक आशीष ने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं की जेब में डाका डालकर बिजली यूनिट दरों को बढ़ाया था और चंद दिनों में ऐसी कौन सी आपदा आ गई, जो बिजली उपभोक्ताओं को कांग्रेस सरकार के समय प्रारंभ की गई हाफ बिजली बिल योजना की सीमा घटकर सिर्फ 100 यूनिट तक ही उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल छूट स्कीम का लाभ दिए जाने की बात की जा रही है।

छाबड़ा ने कहा कि वास्तव में यह सब अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने की नीयत से किया जा रहा है। भाजपा सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने की बात कर रही है। वह सोलर पैनल अदानी ग्रुप के द्वारा ही बनाया जाता है और भाजपा सरकार अपने आका अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए उसके द्वारा तैयार किए गए सोलर पैनल की बिक्री बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है।

आगे कहा कि इस लूट को भी मुक्त बिजली का नाम दिया जा रहा है। जबकि इस बिजली के लिए उपभोक्ता को अपनी जेब से लाख रुपए से कम खर्च नहीं करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस सोलर पैनल का विरोध करती है। किंतु सिर्फ लोगों को मजबूर करके सोलर पैनल लगाने के लिए विवश करने का जो कार्य बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है, उसका वे पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। उपभोक्ताओं को स्वतंत्र विकल्प मिलना चाहिए कि वह अपनी इच्छा से सोलर पैनल लगवाएं।


अन्य पोस्ट