बेमेतरा

हिंदी और गणित पढ़ाने के कौशल सीख रहे प्रशिक्षणार्थी
07-Aug-2025 3:47 PM
हिंदी और गणित पढ़ाने के कौशल सीख रहे प्रशिक्षणार्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 7 अगस्त। नवीन पाठय पुस्तक के अंतर्गत कक्षा छठवीं के विषय गणित और हिंदी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन डाइट के प्राचार्य जेके घृतलहरे और अकादमिक सदस्य व नोडल अधिकारी व्यायाता थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे व श्रद्धा तिवारी जिले के दो विकासखंड बेमेतरा और बेरला में निरीक्षण करने पहुंचे।

सर्वप्रथम बेमेतरा विकासखंड के प्रशिक्षण स्थल शासकीय हाईस्कूल खिलोरा पहुंचे, जहां पर प्रशिक्षण चल रहा है। डाइट प्राचार्य ने प्रशिक्षार्थियों को कहा कि किसी भी कार्य को हमें करना है तो पूरे मन से जुडक़र करें। बच्चों को हमेशा नया सीखने के लिए प्रेरित करें। बेमेतरा ब्लॉक में प्रशिक्षार्थियों की संया 66 रही। विकासखंड की अलग-अलग पूर्व माध्यमिक शालाओं में पढ़ाने वाले गणित विषय के शिक्षक शामिल हुए।

5 दिवसीय नवीन पाठ्य पुस्तक गणित विषय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी गणित प्रकाश, कौशल बोध, कृत 1 व खेल यात्रा पुस्तक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना सीख रहे हैं। बुधवार को प्रथम दिवस प्रथम कालखंड मास्टर ट्रेनर ज्योति बनाफर के द्वारा शुरू किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सभी शिक्षकों का परिचय गणित शब्दावली के माध्यम से कराया गया। मास्टर ट्रेनर उमेश पाटकर ने सहज तरीके से गणित में पैटर्न पहला पाठ को एक्टिविटी के माध्यम से समझाया। मास्टर ट्रेनर अन्नपूर्णा सोनी ने रेखाएं और कोण पर विस्तार से चर्चा की।


अन्य पोस्ट