बेमेतरा

उमस व चिपचिपी गर्मी से हो रहे हलाकान
06-Aug-2025 4:09 PM
उमस व चिपचिपी गर्मी से हो रहे हलाकान

बेमेतरा व भिभौरी में औसत से 50 फीसदी वर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6अगस्त। जिले के बेेमेतरा व भिभौरी तहसील में औसत बारिश की अपेक्षा 50 फीसदी ही बारिश हुई है। 9 तहसील में बेमेतरा तहसील की स्थिति सबसे कमजोर है। इस तहसील में 10 साल की औसत बारिश की अपेक्षा 43 फीसदी बारिश हुई है। बेमेतरा तहसील में कम बारिश होने का असर साफ दिखाई देने लगा है। बेमेतरा तहसील में बारिश का औसत साल दर साल कम होता जा रहा है। 9 तहसील में से किसी भी तहसील में औसत के बराबर बारिश नहीं हुई है।

भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दस साल की औसत बारिश का रिकॉर्ड 474 एमएम का रहा है। जारी मानसून सीजन के दौरान गत 1 जून से लेकर अब तक यानी 66 दिन के दौरान 329 एमएम बारिश हुई है, जो औसत से 70 फीसदी से भी कम है। 9 तहसील का रिकॉर्ड देखा जाए तो बेमेतरा तहसील की औसत वर्षा का रिकॉर्ड 595 एमएम का रहा है, जो इस बार गिरकर 261 एमएम तक रूक गया है। इस तहसील में केवल 43 फीसदी बारिश हुई है। बारिश को लेकर बेमेतरा तहसील के बाद भिभौरी तहसील की स्थिति ठीक नहीं है। इस तहसील का बेरला में रहते हुए 478 एमएम बारिश का औसत है, जो घटकर 246 एमएम तक सिमट गया है। 10 साल की औसत की अपेक्षा इस बार बचे 7 तहसील में से दाढ़ी तहसील में 65, बेरला में 67, नवागढ़ तहसील में 67, देवकर में 72 और नांदघाट में 85 फीसदी बारिश हुई है।

शहर में भारी उमस, 66 में से 40 दिन अवर्षा

 शहर में जून की 28 तारीख को पहली बार बारिश हुई थी। इससे पूर्व 27 दिन तक अवर्षा की स्थिति थी। जून में तीन दिन तीन जिला मुख्यालय में बरसात हुई थी। इसके बाद जुलाई माह के 31 दिन में से 23 दिन कम व अधिक बरसात हुई। अगस्त माह में बारिश ने शहर से फिर मुंह मोड़ लिया। 66 दिन में से 26 दिन ही जिला मुख्यालय में बारिश हुई। वहीं 40 दिन अवर्षा की स्थिति रही।

 इस तरह से अंतराल में हो रही वर्षा के कारण नगर में आज भी जलस्तर में खासा इजाफा नहीं हुई है। शहर में इन दिनों उमस व भारी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शहर में धूल फांकने की स्थिति बन रही है।

 

65 घंटे में केवल देवकर में हुई बारिश, वो भी नाममात्र

 रिकॉर्ड के अनुसार 3 से लेकर 5 अगस्त के 60 घंटे के दौरान जिले के 9 तहसील में से 8 तहसील में एक एमएम बारिश नसीब नहीं हुई है। केवल देवकर तहसील में 2.5 एमएम बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से जिले का रिकॉर्ड भी कमजोर होता जा रहा है।

तहसील में कुसमी गांव कमजोर वर्षा वाला क्षेत्र

बेमेतरा तहसील क्षेत्र में वर्षा मापने के लिए 5 स्थान पर वर्षामापी यंत्र लगाए गए हैं, जिसमे बेेमेतरा तहसील कार्यालय, कोबिया, ग्राम अमोरा, झाल, ग्राम बावामोहतरा , बसनी व ग्राम कुसमी शामिल हैं। कुसमी में इस बार 60 दिन मेें 18 दिन बारिश हुई है। बेमेतरा शहर की स्थिति भी अन्य क्षेत्र की अपेक्षा कमजोर है।

फसल के लिए अमृत वर्षा की जरूरत

बेमेतरा तहसील में 43 फीसदी बारिश होने का असर फसल पर नजर आने लगा है। किसान मनोज वर्मा ने बताया कि इसी तरह की स्थिति से आने वाले समय में फसल नष्ट हो जाएंगे, जिसे देखते हुए अब अगर बारिश हुई तो फसल के लिए अमृत वर्षा के समान होगी।

फसलों के प्रभावित होने का खतरा

सहायक संचालक कृषि डॉ. श्यामलाल साहू ने कहा कि बेमेतरा तहसील में कम बारिश हुई हैं। यही स्थिति रही तो आने वाले 4-5 दिन में फसलों के प्रभावित होने का खतरा बढ़ सकता है।


अन्य पोस्ट