बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अगस्त। डाइट में प्राचार्य जेके घृतलहरे की अध्यक्षता में विकासखंड स्तर पर कक्षा छठवीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारों विकासखंड के शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे। जिसमें आगामी 6 अगस्त से विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई।
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि यह प्रशिक्षण कक्षा छठवीं के नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित होगा। प्रशिक्षण के पहले चरण में गणित एवं हिंदी विषयों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 6, 7, 8, और 11, 12 अगस्त को आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक विकासखंड में दोनों विषयों के लिए तीन-तीन मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था की गई है। यह प्रशिक्षण कुल पांच दिवस का यानी 30 घंटे का होगा। एक शिक्षक को एक विषय में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री घृतलहरे ने कहा कि सभी प्रतिभागी पाठ्य पुस्तक लेकर प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप उपस्थित होंगे। सभी प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण पूर्ण तैयारी कर प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देंगे। प्रशिक्षार्थी का प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट अनिवार्य रूप से लिया जावे। सभी चारों विकासखंड के लिए प्रशिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग के लिए डाइट के चार अकादमिक सदस्यों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड बेमेतरा के लिए व्याख्याता कीर्ति घृतलहरे, विकासखंड बेरला के लिए व्याख्याता श्रद्धा तिवारी, विकासखंड साजा के लिए व्याख्याता उषा किरण पांडेय, और विकासखंड नवागढ़ के लिए व्याख्याता राजकुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल का भी चयन कर लिया गया है। बेमेतरा विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल खिलोरा, बेरला विकासखंड में बीआरसी भवन बेरला और सेजेस बेरला, साजा विकासखंड में से सेजेस साजा, शासकीय हाईस्कूल परसबोड़ और बीआरसी भवन साजा को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। इसी तरह से विकासखंड नवागढ़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है।
प्रशिक्षण का समय सुबह 9.30 से 5.30 बजे याने प्रतिदिन यह प्रशिक्षण 6 घंटे का आयोजित होगा।


