बेमेतरा

कावड़ यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक छाबड़ा
05-Aug-2025 4:49 PM
कावड़ यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सावन माह के अंतिम सोमवार को ग्राम भेडऩी के नर्मदा कुंड से देवरबीजा के प्राचीन शिव मंदिर तक कावड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान शंकर को जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना कर क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि इस कावड़ यात्रा का आठवां वर्ष है। विगत वर्षों से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सावन माह में कांवड़ यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें लगातार भाग लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि यह पर्व भगवान शंकर की आराधना का पर्व है और हम सभी यही प्रार्थना करते हैं कि हमारा बेमेतरा अंचल खुशहाल और समृद्ध रहे।

इसकी कामना करते हुए हम सभी यह कावड़ यात्रा निकालते हैं और बहुत ही सुखद अनुभव होता ह। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके जलाभिषेक करके एक आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है।


अन्य पोस्ट