बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त। बेरला में मंडल कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर बैठक हुई जिसमें प्रभारी एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवनीश राघव तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी अवनीश राघव ने कहा कि मंडल कांग्रेस कमेटी सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेताओं से जुड़ी रहेगी तथा समय-समय पर शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेगी। मंडल कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा तथा ऐसे जमीनी कार्यकर्ता जो कांग्रेस की रीति नीति को आत्मसात करते हैं उन्हें मंडल कांग्रेस कमेटी में प्राथमिकता से स्थान दिया जाएगा।
पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन कांग्रेस के सक्रिय सदस्यों की एक नई कमेटी है जो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में काम करेगी तथा जमीन पर कांग्रेस के लिए वातावरण तैयार करेगी मंडल कांग्रेस कमेटी में पार्टी के जुझारू तथा समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा एवं उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क एवं आम जनता के बीच से उठने वाली आवाज को कांग्रेस अपनी आवाज बनाएगी, इसलिए आवश्यक है मंडल कांग्रेस कमेटी में समर्पित एवं सक्रिय लोगों को ही मौका मिले। कांग्रेस पार्टी अपने प्रारंभ से आज तक जनता की आवाज बनकर जनता के बीच उपस्थिति रही है और आगे भी रहेगी सरकारें आती रहेगी जाती रहेंगी, लेकिन कांग्रेस का सच्चा सिपाही जिसका उद्देश्य ही जनहित एवं देश हित में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का रहा है और वह हम देते रहेंगे।
इस अवसर पर अवनीश राघव ब्लॉक प्रभारी बेरला कविता साहू, नेहा सुराणा, योगिता साहू, आरती पटेल, रवि परगनिया, बिहारी कौर, टीआर जनार्दन, भरत भूषण साहू, राजेश दुबे, सुनील जैन,राजेश चंदेल, विवेक सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।


