बेमेतरा
बारिश में भी प्यासे वार्डवासी, टैंकर से पानी भरने टूट पड़ते हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त। बारिश के सीजन में भी जिला मुख्यालय के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति नहीं मिली है। नगर के वार्ड दो के शिव मंदिर के आसापास के रहवासियों का गुजारा नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पानी टैंकर से हो रहा है।
बीते गर्मी के सीजन में जिला मुख्यालय घोर जलसंकट की स्थिति से गुजर चुका है। बारिश के मौसम में बरसात होते ही नगर के लोगों को रोजमर्रा के लिए पेयजल संकट से मुक्ति मिलने की संभावना थी, पर नगर के वार्ड दो के निवासियों को अबतक पेयजल के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। वार्ड के बच्चे, महिला व युवा सभी सुबह 6 बजे टैंकर आने की राह देखते नेशनल हाइवे के किनारे बैठते हैं। टैंकर आने के बाद पानी भरने के लिए टूट पड़ते हैं।
2023 में सडक़ निर्माण के दौरान पाइपलाइन डैमेज
बेमेतरा पेयजल आवर्धन योजना के तहत जिला मुख्यालय में नेशनल हाइवे के दोनों छोर पर पाइपलाइन विस्तार किया गया था। इसके बाद सडक़ निर्माण की वजह से खुदाई के दौरान 2019 के दौरान पिकरी मानपुर वार्ड से नवागढ़ रोड व कबीार कुटी से प्रताप चौक तक करीब 2250 मीटर पाइपलाइन डैमेज हुई थी। जोन एक के इन दोनों क्षेत्र में पाइपलाइन के नुकसान के बाद आज भी पेयजल सप्लाई सही ढर्रे पर नहीं आ पाई है।
8 माह से मशक्कत कर रहे हैं पेयजल के लिए पर कोई नहीं सुनता
पानी भरने के लिए टैंकर के पास मौजूद ज्योति राजपूत, बुधियारी सिन्हा व अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड दो के इस इलाके के सैकड़ों लोगों को बीते 8 माह से पीने के पानी के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि बुजुर्ग व बीमार लोगों को भी पानी भरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड के रहवासी अपनी बात सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख चुके हैं पर उनकी समस्या का स्थायी हल नहीं हुआ है।

दो तस्वीर : एक गर्मी व एक बारिश की, समस्या आज भी बरकार
प्रभावितों ने दो तस्वीर उपलब्ध कराई, जिसमें एक तस्वीर भीषण गर्मी के समय यानी 21 मार्च की है, जिसमें वार्ड के रहवासी टैंकर आने के बाद पानी भरते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर 2 अगस्त की है, जिसमें वार्डवासी बारिश के समय पानी भरने के लिए मशक्कत करते दिखाई दे रहे हैं। वार्डवासियों का कहना है कि समय बदला है। सरकार बदल गई पर उनकी समस्या अंगद की पैर की तरह वार्ड में काबिज है।
मंदिर के पास नल पर बदबूदार व पानी आता है - पेयजल संकट की स्थिति से परेशान हो चुके तुषार सिन्हा, दुर्गा सिन्हा, ओमीन सिन्हा व अन्य लोगो ने बताया कि पेयजल के लिए एक सार्वजनिक नल लगाया गया है पर नल से गंदा व बदूबूदार पानी आ रहा है, जिसे पीना तो दूर कपड़ा धोना भी उचित नहीं है।
वाटर लेबल नहीं चढ़ा है, पांच में से चार ट्यूबवेल बंद हैं -पार्षद रीता पांडे
शिवमंदिर के इलाके में 8 माह से जारी पेयजल संकट को लेकर पार्षद रीता पांडे ने कहा कि मौके पर लगे हुए पांच में से चार ट्यूबवेल जलस्तर कम होने की वजह से बंद हैं। एक चल रहा है, जिससे लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है। आने वाले सोमवार को एक ट्यूबवेल में नया पंप लगाया जाएगा, जिससे कुछ सुधार होने की सभांवना है। वहीं मीठा पानी के लिए नल लगाया गया हैै।
घरों में नल कनेक्शन लगाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा
सीएमओ कोमल ठाकुर ने कहा कि वार्ड तक नई पाइपलाइन पहुंच गई है। लोगों को अपने-अपने घरो में घरेलू कनेक्शन लगावाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है पर नहीं लगवा रहे हैं। इस इलाके में जलस्तर काफी गिर गया है पर आज तक जलस्तर रिकवार नहीं हो पाया है। इससे भी दिक्कत बढ़ी है।


